MP

Indore News: 1 अप्रैल से कर्नाटक जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए नए आदेश जारी।।।

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 26, 2021
Indore Airport

इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इस समय कोरोना के प्रकोप से प्रभावित है और पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, साथ ही प्रशासन ने इंदौर के साथ अन्य जिलों में भी रविवार लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इसी कोरोना के चलते इंदौर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर भी कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जा रही है, और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए कर्नाटक जाने वाले हवाई यात्रियों को कोरोना की रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य किया गया है।

इंदौर से कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट ले जाना अनिवार्य किया गया है, और एयरपोर्ट प्रशासन का यह आदेश संक्रमण को रोकने के लिए दिया है, जोकि 1 अप्रैल से लागू भी हो जाएगा, एयरपोर्ट के इस नए आदेश के अनुसार अब यात्रियों को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी।

Indore News: 1 अप्रैल से कर्नाटक जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए नए आदेश जारी।।।

बता दें कि इंदौर से कनार्टक के बेंगलुरू और बेलागावी के लिए सीधी उड़ानें हैं, और देश के अन्य राज्य जिनमे महाराष्ट्र, केरला,पंजाब और चंडीगढ़ के लिए यह अनिवार्य किया गया है, और 1 तारिख से सभी राज्यों से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है।

इसे नए आदेश के पहले दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई थी जिसके बाद अब कर्नाटक के यात्रियों को भी इस आदेश का पालन करना होगा। साथ ही इस आदेश के अनुसार जो यात्री अपने साथ रिपोर्ट लेकर नहीं आते है, उनकी इंदौर एयरपोर्ट पर ही तीन लैबों द्वारा जांच की जाती है।