Indore News: टीआई श्रीमती सविता चौधरी को राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया सम्मानित

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 31, 2021

इंदौर 31 जनवरी, 2021: राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली द्वारा इंदौर के पुलिस थाना रावजी बाजार की टीआई सविता चौधरी को कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी अभिन्न सेवा प्रदान के लिए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो के रूप में पूरे देश से महिला कर्मचारियों का चयन कर, उन्हें सम्मानित किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश से कोविड -19 लॉक डाउन के दौरान विपरीत परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों के लिए कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों में से पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा निरीक्षक सविता चौधरी, थाना प्रभारी रावजी बाजार, इंदौर का चयन किया गया था।

राष्ट्रीय महिला आयोग के उक्त कार्यक्रम में इंदौर पुलिस का गौरव बढ़ाते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर , केंद्रीय जल संसाधन मंत्री रतन लाल कटारिया, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षक सविता चौधरी को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।