Indore News: फिर मदद के लिए आगे आये विधायक शुक्ला, जैन सोशल ग्रुप लीजेंड के साथ बांटे भोजन के पैकेट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 29, 2021

इंदौर: पिछले वर्ष के बनिस्बत इस वर्ष कोरोना संक्रमण की लहर इतनी घातक थी की कई परिवार इसकी चपेट में आए कई परिवारों में तो भोजन पकाने वाला भी कोई नहीं था इंदौर शहर के आसपास के कई जिलों से मरीज इंदौर उपचार करवाने आए उनके साथ आए उनके परिजनों को भोजन पानी की दिक्कतों को देखते हुए जैन सोशल ग्रुप लीजेंड द्वारा 28 अप्रैल से लगातार 351 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अखिलेश जैन गोपी एवं विपुल मालू ने बताया कि इस परमार्थ के कार्य को आगे बढ़ाते हुए एवं हमारे मनोबल को शक्ति प्रदान करने के लिए विधानसभा एक के विधायक श्री संजय शुक्ला जी ने जैन सोशल ग्रुप लीजेंड की सरहाना करते हुए परमार्थ के कार्य मे हाथ बटाते हुए मल्हारगंज टोरी कॉर्नर पर जरूरत मन्द लोगो को भोजन वितरण किया गया.


भोजन पैकेट के साथ पानी छाछ और नुक्ती के 300 पैकेट वितरण किये गए. साथ ही अभय प्रशाल पर जैन सोशल ग्रुप लीजेंड एवं अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लगाये जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरक्षण कर ग्रुप के सदस्यों को सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी। इस सेंटर पर अभी तक 3100 से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन हो चुका ह.

इस अवसर पर ग्रुप के नीलेश वेद, अमित चौधरी, नीलेश मांडोत , प्रतीक जैन j m b, दीपेश जैन , अरविंद बेताला, निखिल शाह , गौरव मेहता, अमित सेठ, विकास बेताला , धीरेश सोनी , रितेश जैन, आशीष कटारिया , विपुल डांगी, विवेक निगम मौजूद थे.