Indore News : मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गाँव-गाँव जाकर नागरिकों को टीकाकरण के लिये किया प्रेरित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 20, 2021
Tulsiram Silawat

इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गाँवों का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की और उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित किया।  सिलावट ने अनेक गाँवों का भ्रमण मोटर साइकिल पर बैठकर किया। उन्होंने ग्रामीणों से समक्ष में पहुंचकर आग्रह किया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये अब जरूरी है कि सभी का टीकाकरण हो। इसके लिये वे स्वयं तो टीका लगवाएं ही सही साथ ही अपने परिजनों तथा दूसरों का भी टीकाकरण जरूर करवाएं।

अगर सभी का टीकाकरण होगा तो हम कोरोना की आने वाली तीसरी लहर का आसानी से सामना कर पाएंगे।  सिलावट ने अपने दौरे की शुरूआत ग्राम अलवासा से की। इसके बाद वे मुरादपुरा, सतलाना, पुवार्डा जुनार्दा, पालिया, बघाना, धतुरिया पहुंचे। यहाँ उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें अभियान की जानकारी दी और इसमें सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाएं। इसके तहत मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सामाजिक दूरी रखें। भीड़ भरे क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से नहीं जायें। ग्रामीणों को उन्होंने मास्क का वितरण भी किया।