इंदौर में शराब की कीमतों में भारी कटौती, आबकारी विभाग की सख्ती से शुरू हुआ प्राइज वार

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 16, 2025
Indore News

Indore News: इंदौर में शराब खरीदने वालों के लिए खुशखबरी। इंदौर में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई के बाद शराब ठेकेदारों के बीच प्राइज वार शुरू हो गया है। पहले तय कीमत से ज्यादा में शराब बेचने वाले ठेकेदार अब कीमतें कम कर रहे हैं। यह सब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों और विभाग की तेज कार्रवाई का नतीजा है। आइए जानें इस प्राइज वार की पूरी कहानी और नई कीमतें।

आबकारी विभाग की सख्ती ने बदला खेल

इंदौर, धार, और देवास में शराब की ओवर प्राइसिंग की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर धड़ाधड़ पहुँच रही थी। लगातार शिकायतें मिलने के बाद मध्य प्रदेश के आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने तुरंत एक्शन लिया और अधिकारियों को छापेमारी के आदेश दिए। इंदौर में सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजा। जांच में ज्यादातर दुकानों पर तय कीमत से ज्यादा वसूली पाई गई। नतीजतन, दो दर्जन से ज्यादा ठेकेदारों पर केस दर्ज हुए, जिसके बाद कीमतें नीचे आईं।

नई कीमतों ने दी राहत

आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद शराब की कीमतों में भारी कमी देखी गई। रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, और ऑल सीजन की 750ml बोतल पहले ₹1240 में मिलती थी, अब ₹1040 में उपलब्ध है। 90ml की छोटी बोतल ₹150 से घटकर ₹130 हो गई। मैकडॉवेल्स की 750ml बोतल ₹985 से ₹880, और 90ml की ₹125 से ₹115 हो गई। आईकॉनिक और आईबी की 750ml बोतलें अब क्रमशः ₹840 और ₹805 में मिल रही हैं। बॉम्बे व्हिस्की, ओल्ड मॉन्क, और एमडी रम की 750ml बोतल ₹545 से ₹520, और 180ml की ₹135 से ₹130 हो गई।

ठेकेदारों में प्राइज वार की जंग

पहले नए शराब ठेके 20% ज्यादा राजस्व पर लेने के बाद ठेकेदारों ने कीमतें बढ़ा दी थीं। लेकिन शिकायतों और आबकारी विभाग की सख्ती ने उन्हें कीमतें कम करने पर मजबूर कर दिया। अब ठेकेदार ग्राहकों को लुभाने के लिए प्राइज वार में उतर गए हैं। दुकानों पर सस्ती शराब की होड़ लगी है, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है। यह जंग बाजार की गतिशीलता को और रोमांचक बना रही है।