Indore News: CM के आव्हान पर “रोको-टोको अभियान” के तहत बांटे गए मास्क

Rishabh
Published:

दिनांक 5 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के आव्हान पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेशभर में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान अंतर्गत रोको टोको अभियान के तहत नागरिको को कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत संक्रमण से बचाव हेतु मास्क लगाने, सोशल डिसटेसिंग का पालन करने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

Indore News: CM के आव्हान पर "रोको-टोको अभियान" के तहत बांटे गए मास्क

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान में रोको-टोको अभियान के तहत आज सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा राजबाडा क्षेत्र में नागरिको को कोविड 19 के प्रोटोकाॅल का पालन करने व अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के संबंध में जागरूक किया गया व मास्क लगाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र गैरोठिया व बडी संख्या में अधिकारीगण व नागरिकगण उपस्थित थे।

Indore News: CM के आव्हान पर "रोको-टोको अभियान" के तहत बांटे गए मास्क

इस अवसर पर सांसद लालवानी, संभागायुक्त डाॅ. शर्मा, कलेक्टर सिंह, आयुक्त पाल द्वारा राजबाडा, राजबाडा क्षेत्र के आस-पास क्षेत्र में भ्रमण कर रहे नागरिको व दुकानदारो को एक मास्क अनेक जिदंगी के तहत रोको टोको अभियान के तहत नागरिको को कोविड 19 प्रोटोकाॅल का पालन करने व अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील करते हुए, जिन नागरिको द्वारा मास्क पहना गया था उन्हे गुलाब की कली दी गई और जिन नागरिको द्वारा मास्क नही पहना गया था उन नागरिको को मास्क लगाया गया और गुलाब की कली देते हुए समझाईश दी कि वह अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे।

Indore News: CM के आव्हान पर "रोको-टोको अभियान" के तहत बांटे गए मास्क

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण फिर से फैल रहे है इसके लिये रोको टोको अभियान के तहत नागरिका को मास्क लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा है, शहर में जब कोविड 19 का प्रकोप था उस समय शहर की जागरूक जनता, जनप्रतिनिधि व अधिकारियो व कर्मचारियो ने इसके बचाव में सहयोग किया था, आज फिर इस कोरोना से बचने के लिये जरूरी है कि हम सभी मास्क का उपयोग करे। रोको-टोको अभियान के तहत जो व्यक्ति मास्क नही लगता है तो उसे आप रोको और मास्क लगाने के लिये टोको क्यांकि मास्क नही लगाने से उस व्यक्ति की जान को तो खतरा है ही उसके अलावा अन्य व्यक्तियों की भी जान को खतरा होता है। आप सभी प्रशाासन का सहयोग करे और अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे।

Indore News: CM के आव्हान पर "रोको-टोको अभियान" के तहत बांटे गए मास्क

संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा ने कहा कि पुर्व में कोविड 19 के प्रकोप के दौरान आप सभी ने संयम दिखाते हुए, प्रशासन का सहयोग किया था, किंतु अब जब फिर से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसमें जरूरी है कि आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाए और सुरक्षित होए। यह अभियान सहभागिता का अभियान है, इसमें जरूरी है कि आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगावे ताकि इस बीमारी को रोका जा सके, आप सभी अपने घर-परिवार, रिश्तेदारो व मित्रो को मास्क की महत्ता को बताये और सभी को जागरूक भी करे। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और रहेगा इसके साथ ही इंदौर रोको-टोको अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिको को जागरूक कर इस अभियान में आप सभी के सहयोग से नंबर वन रहेगा।

Indore News: CM के आव्हान पर "रोको-टोको अभियान" के तहत बांटे गए मास्क

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में कई नागरिको मास्क की महत्ता की जानकारी होने के पश्चात भी व मास्क का उपयोग नही कर रहे है, आप सभी से अपील है कि मास्क का उपयोग करे, फिलहाल हमारे द्वारा नागरिको को समझाईश दी जा रही है, इसके पश्चात भी अगर नागरिक सतर्क ना हुए तो स्पाॅट फाईन जैसी कार्यवाही की जावेगी। आप सभी अपने गली-मोहल्ले, कालोनी व आस-पास के क्षेत्रो में नागरिको को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिये जागरूक करे और अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की समझाईश दे।