Indore News: कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई, 15 से ज्यादा जगह में दी दबिश

Ayushi
Published:
Indore News: कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई, 15 से ज्यादा जगह में दी दबिश

इंदौर: उज्जैन और मुरैना में अवैध शराब से हुई मौतों के बाद प्रशासन के तेवर बदल गए है। मुख्यमंत्री से मिले आदेश के बाद इंदौर प्रशासन और आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के ठिकाने पर धावा बोल रहा है। आज कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा महू के ग्राम चोरडिया,सोनारीआ कुआ व भौंदीया तालाब के पीछे व अन्य अवैध शराब के स्थानों अब दबिश दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलेक्टर एवं उपायुक्त आबकारी श्री संजय तिवारी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी और जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव मुद्गल के नेतृत्व में आज इंदौर की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने मऊ के अलग अलग करीब 15 से ज्यादा स्थानों में छापेमारी करके अवैध शराब निर्वाण कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान महू के ग्राम चोरडिया,सोनारीआ कुआ व भौंदीया तालाब के पीछे व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।

आबकारी विभाग द्वारा आज की कार्यवाई के दौरान मदिरा,महुआ लहान एवं अन्य सामग्री जब्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 1215000/- रुपए है। इस दौरान कुल 15 छापों में 07 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व 08 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत पंजीबध्द किये गये।
आज की कार्यवाही में 150 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 8000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया ।