इंदौर(Indore News)- इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने लेह के सांसद जमयांग नमग्याल एवं लेह के चीफ एग्जीक्युटिव ताशी ग्यालसन (अध्यक्ष लेह परिषद) से लेह-लद्दाक के दौरे पर मुलाकात कर सिंधु घाट एवं उसके आस पास के क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा करी जहाँ पूरे विश्व से अनेक समाज के लोग सिंधु दर्शन यात्रा में सम्मलित होते है ।
![Indore News : लालवानी ने लेह के सांसद से की मुलाकात, सिंधु घाट के विकास पर हुई चर्चा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/08/WhatsApp-Image-2021-08-26-at-2.58.52-PM.jpeg)