Indore News : खजराना गणेश के लिए 26 सालों से मोदक बना रहे हैं कमलेश व्यास

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 9, 2021
khajrana temple

Indore News : गणेश चतुर्थी के मौके पर इस बार इंदौर के खजराना गणेश जी को 51 हजार मोदक का भोग लगाया जाएगा। पिछले 3 दिनों से मंदिर के अन्नक्षेत्र में मोदक बनाने का काम चल रहा है। 2 वर्ष बाद इस बार खजराना गणेश जी गणेश चतुर्थी के मौके पर भी अपने भक्तों को दर्शन देंगे। भगवान गणेश जी का इस मौके पर भव्य श्रृंगार किया जाएगा।

 

मंदिर में गणेश चतुर्थी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं । इस बार श्री गणेश जी को 51 हजार शुद्ध देशी घी से बने मोदक का भोग लगाया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि पूरी तरह शुद्ध खाद्य सामग्री और देशी घी से पिछले 3 दिनों से मंदिर परिसर में ही 51 हजार मोदक बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना की स्थिति को देखते हुए सिर्फ 5 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया था।

 

लेकिन इस बार 51 हजार मोदक का भोग भगवान गणेश जी को अर्पित किया जाएगा। मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जा रही है। भगवान गणेश जी के गर्भ ग्रह को और बाहरी भाग को प्राकृतिक फूलों से सजाया जाएगा। वहीं भगवान गणेश जी को अर्पित करने के लिए मोदक बनाने की पिछले 26 वर्षों से जवाबदारी निभा रहे कमलेश व्यास ने बताया कि इस बार भी 1251 किलो पूरी तरह से शुद्ध खाद्य सामग्री से मोदक बनाए जा रहे हैं। इसमें 4 क्विंटल मैदा 2 क्विंटल तिल, 1 क्विंटल मूंगफली दाना, 50 किलो ड्राई फ्रूट और साढ़े 3 क्विंटल शुद्ध देशी घी का उपयोग किया जा रहा है । यह मोदक 10 से 15 दिनों तक खराब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे 26 वर्षों से गणेश जी की सेवा करने का मौका मिल रहा है।