Indore News : इंदौर देश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेट (प्रथम डोज) शहर होगा

Mohit
Published:

इन्दौर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत शेष रहे नागरिकों के वैक्सीनेशन हेतु सिटी रविंद्र नाट्य ग्रह में जोनल अधिकारी, निगम की एनजीओ टीम के प्रतिनिधियो की बैठक ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, एनजीओ टीम बेसिक्स, एचएमएस, फीडबेक फाउण्डेशन, डिवाईन के प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।

Indore News : इंदौर देश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेट (प्रथम डोज) शहर होगा

आयुक्त पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये बेहद जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो, इस हेतु विगत 21 जून से इंदौर शहर में व्यापक रूप से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें लक्ष्य से भी बढ़कर नागरिकों को वैक्सीनेट किया गया है। इस क्रम में आयुक्त द्वारा आज एन जी ओ टीम के प्रतिनिधियों की वाडवार समीक्षा की गई कि आपके वार्ड में कितने लोगों को वैक्सीन लग गई है और कितनों को लगना शेष है।

आयुष प्रतिभा पाल ने बताया कि महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत नागरिकों के सहयोग से इंदौर को देश का पहला शत प्रतिशत प्रथम डोज से वैक्सीनेट शहर बनाने के क्रम में आगामी 7 सेशन में इंदौर को करेंगे शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। एन जी ओ की टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत शेष रहे नागरिकों को वैक्सीनेट करा कर अपने जोन एवं वार्ड को शत प्रतिशत वैक्सीनेट किया जाए, इसके लिए निगम द्वारा समस्त एनजीओ की टीम को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए लक्ष्य दिया गया है, जिसमें शहर के प्रथम 3 झोन एवं प्रथम 5 वार्ड द्वारा अपने-अपने झोन एवं वार्ड को शत प्रतिशत वैक्सीन के प्रथम डोज से वैक्सीनेट करने पर सम्मानित करते हुए संबंधित एनजीओ टीम के जोनल हेड और वार्ड प्रभारियों को मोबाइल फोन से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आयुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जरूरी है कि वर्तमान में शेष रहे ऐसे नागरिक जिन्हें वैक्सीन का प्रथम एवं दूसरा डोज लगना शेष है, ऐसे नागरिकों को निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई वोटर लिस्ट के माध्यम से चेक करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त द्वारा विगत दिनों निगम की एनजीओ टीम के प्रतिनिधियो के साथ बैठक लेकर उन्हे अपने-अपने क्षेत्रो में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई वोटर लिस्ट के माध्यम से बुथवार घर घर जाकर वोटर लिस्ट अनुसार वैक्सीनेशन के संबंध में सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। वोटर लिस्ट के मान से किन व्यक्तियों को वैक्सीन लग गई है और किन व्यक्तियों को वैक्सीन लगना बाकी है इस संबंध में सर्वे कर जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत आज समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा झोनवार एवं वार्डवार किए गए वैक्सीनेशन की विस्तार से समीक्षा की गई।

Indore News : इंदौर देश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेट (प्रथम डोज) शहर होगा
आयुक्त पाल ने कहा कि 18, 45, 60 प्लस के शेष रहे व्यक्तियों का आगामी दिवसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके, इस हेतु निगम प्रशासन की टीम के साथ घर-घर जाकर सर्वे करे और शेष रहे नागरिको को वैकसीनेशन के लिये प्रेरित करे, इसके साथ ही आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत वोटर लिस्ट के माध्यम से एवं किए गए सर्वे अनुसार शेष रहे व्यक्तियों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। j