Indore News : इंदौर जिले में डेल्टा प्लस की आशंकाओं को देखते हुये विशेष प्रबंध

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2021

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि इंदौर जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की आशंकाओं को देखते हुये विशेष प्रबंध किये जा रहे है। जिले में विशेष सावधानी और सतर्कता रखी जा रही है। जिले में हरेक कोरोना पॉजिटिव मरीज को गंभीरता से लेकर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। संबंधित मरीज के घर को कन्टेनमेंट झोन बनाकर उनके परिजनों को निर्धारित समय में आयसोलेशन में रखा जायेगा। संबंधित मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और साथियों की ट्रेसिंग कर उन सभी की सैपलिंग कराई जायेगी।


कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में भले ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है, फिर भी प्रशासनिक स्तर पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता रखी जा रही है। सभी अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये गये है कि वे प्रतिदिन पूर्वान्ह में टीकाकरण और कोविड मैनेजमेंट पर ध्यान दें। इस संबंध में क्षेत्र का सतत भम्रण कर निगरानी रखें। अपरान्ह में वे राजस्व संबंधी कार्यों को निराकृत करें। सिंह ने कहा कि जिले में टीकाकरण महा-अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।

अभी भी अनेक ऐसे क्षेत्र है, जहां टीकाकरण कम हुआ है और वहां टीकाकरण के प्रति उदासिनता है। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर टीकाकरण के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे। लोगों को हर तरह से जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों में आने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जायेगा। इसके लिये आबकारी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

उन्होंने बताया कि जिले में शासकीय कार्यालयों में शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने तथा शासकीय सेवाओं को प्राप्त करने के लिये आने वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिये विशेष रूप से प्रेरित किया जायेगा। उनसे पूछा जायेगा कि आपको टीका लगा है या नहीं। अगर उन्हें टीका नहीं लगा है, तो उन्हें टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया जायेगा। इस संबंध में कार्यालय प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।