Indore News: तेज़ धूप में भी इतने कम समय में बिजली कर्मियों ने ठीक किये टूटे तार

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 10, 2021

इंदौर। खंडवा रोड साउथ जोन अति उच्चदाब ग्रिड में तकनीकी खराबी के कारण 33 केवी पीथमपुर लाइन के तार सोमवार टूट गए, ये तार अन्य क्रासिंग 33 केवी फीडर पर गिरने से कई फीडर बंद हो गए। मप्रपक्षेविविकं के शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अत्यंत कम समय में चिलचिलाती धूप में पोल एवं तार गर्म होने के बाद भी कार्य किया।

Indore News: तेज़ धूप में भी इतने कम समय में बिजली कर्मियों ने ठीक किये टूटे तार

टूटे तारों एवं पोल के अन्य कार्य को ठीक कर बिजली प्रवाह कार्य सामान्य किया। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कर्मियों के इस समर्पण कार्य की प्रशंसा की है ।

Indore News: तेज़ धूप में भी इतने कम समय में बिजली कर्मियों ने ठीक किये टूटे तार