इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर धीरे-धीरे और प्रगति की राह पर है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक वीजा सुविधा प्रदान करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसी कड़ी में अब एयरपोर्ट प्रबंधन यह सुविधा उपलब्ध कराने के इंतजाम कर रहा है। वहीं इस बात की खुशखबरी देते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया को बताया कि, इंदौर में जल्द ई वीजा सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया था।
उन्होंने बताया कि, इसके बाद मंजूरी मिल गई है। लालवानी ने इस बारे में एयरपोर्ट प्रबंधन समिति की बैठक ली थी। उन्होंने कहा कि जब से इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है, तब से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा है कि ई वीजा सुविधा के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी इंतजाम जुटाने के बाद हम गृह मंत्रालय को सूचित करेंगे। इसके बाद यह सुविधा शुरू हो जाएगी।









