Indore News: इंदौर में नहीं लगेगा रात 6 से सुबह 6 तक का कर्फ्यू- कलेक्टर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 31, 2021

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ के साथ राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में लिए निर्णय के अनुसार इंदौर मे रविवार लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू रात में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा इसके अलावा बैठक में इंदौर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है, साथ ही इस बैठक में इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क न लगाने वालों पर स्पॉटफिने के साथ अब गिरफ्तार करने का भी निर्णय लिया है। साथ ही इंदौर के वे सभी इलाके जहाँ कोरोना के अधिक मरीज आ रहे है वहां माइक्रो कंटेन्मेंट झोन बनाया जायेगा। इतना ही नहीं इस महामारी के समय में भी व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई और ग्रुप एडमिन को नियंत्रण करने का भी आदेश दिया है।