Indore News : आयुक्त ने निर्माणाधीन भानगढ पुल का किया निरीक्षण

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भानगढ में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री अनुप गोयल, निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त पाल द्वारा पुल निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया तथा जानकारी ली गई तथा आगामी 4 माह में भानगड पुल निर्माण का कार्य पुर्ण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये ।

Indore News : आयुक्त ने निर्माणाधीन भानगढ पुल का किया निरीक्षण

इसके साथ ही नाले में विगत दिनो हुई बारिश के कारण जलकुम्भी इकटठी हो गई है, उसकी सफाई कराने के भी निर्देश दिये गये। विदित हो कि 2 माह पूर्व ही उक्त पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, यह पुल रूपये 5.50 करोड की लागत से 200 फीट लंबाई व 30 फीट चौडाई का भानगढ पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसे की उक्त क्षेत्र के नागरिको को आवागमन में आसानी होगी, पूर्व में बना हुआ पुल जर्जर हो चुका था, जिससे कभी भी दुघर्टना होने की संभावना बनी हुई थी।

Indore News : आयुक्त ने निर्माणाधीन भानगढ पुल का किया निरीक्षण

Indore News : आयुक्त ने निर्माणाधीन भानगढ पुल का किया निरीक्षण