Indore News: ऑफ़लाइन परीक्षा करवाने को लेकर पालकों की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 28, 2021
manish singh

इंदौर: सैंट पॉल और सैंट रफ़ेल्स स्कूल में ऑफ़लाइन परीक्षा कराने के विद्यालय प्रबंधन के निर्णय पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर सिंह को विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ पालकों ने इस आशय की शिकायत की है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान ऑफ़लाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है जो विद्यार्थियों के हित में नहीं है। कलेक्टर सिंह ने इस विषय पर आज बिशप चाको से चर्चा की है। विद्यालय प्रबंधन को भी सलाह दी गई है कि वह परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करें। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं SDM रविकुमार सिंह को भी इस प्रकरण में जाँच के लिए कहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि कोरोना को देखते हुए ऑफ़लाइन परीक्षा का आयोजन उचित नहीं है। अगर इस निर्णय से कोई अवांछित स्थिति निर्मित होती है तो संस्था के प्राचार्य के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।