Indore News: कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए इंदौर आए CM शिवराज, कलेक्टर कार्यालय में ली बैठक

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 20, 2021

इंदौर: मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ़्तार अब धीमी हो गई है, ऐसे में इंदौर शहर में भी अब कोरोना के नए मामलो में गिरावट आना शुरू हो गई है, जोकि एक अच्छे संकेत है, ऐसे में जिले की कोरोना स्थिति को देखने आज प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान सुबह इंदौर आए है, और वे इंदाैर एयरपाेर्ट से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, यह पर CM शिवराज ने सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए आज की समीक्षा बैठक की।

इतना ही नहीं यहां आने से पहले ही CM शिवराज ने यह आदेश दिया था कि कोई भी जनप्रतिनिधि और अफसर एयरपोर्ट नहीं आए, और कोरोना के चलते इस बार फिर मीडिया से दूरी बनाई रखी। साथ ही आज CM के आगमन पर कोरोना नियमो का सख्ती से पालन हुआ कार्यालय में केवल आमंत्रितों के अलावा अन्य किसी को प्रवेश भी नहीं दिया गया, और CM के आने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी उनसे मिलने यहां पहुंच गए।

आज हुई इस बैठक में कोरोना नियमो को ध्यान में रखते हुआ सोशल डिस्टेंसिंग से आयोजित की गई, साथ ही इसका कवरेज भी सरकारी इंतजाम से हुआ। बता दें कि आज CM से मिलने इंदौर में एक परिवार 3 घंटे तक कलेक्टोरेट के पास में बैठा जो की अपने परिजन जो कि ब्लैक फंगस से पीड़ित है उनके लिए बात करने आये थे, और उनका कहना है कि हम CM से मिलकर ही जाएंगे।