इंदौर : गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में पाकिस्तान के अत्याचार झेलकर भारत आए हिंदू भावुक थे। ये अवसर था 64 वित्थपितों को भारत की नागरिकता मिलने का। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी इस अवसर पर भावुक थे और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और अन्य अल्पसंख्यक नर्क सा जीवन जीने के लिए मजबूर है लेकिन मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने नागरिकता की प्रक्रिया आसान की है और आपके लिए भारत के दरवाजे हमेशा खुले हैं।सांसद लालवानी ने कहा कि वे पिछले कई सालों से पाकिस्तान में अत्याचार सह रहे हिन्दुओ के लिए काम कर रहे हैं और आज जब 64 लोगों को नागरिकता मिल रही है तो मैं आपकी भावनाएं समझ सकता हूं। 64 लोगों को भारतीय नागरिकता मिलने की खुशी पाकिस्तान के सिंध में भी मनाई गई क्योंकि इनके कई नाते-रिश्तेदार अब भी पाकिस्तान में रहते हैं और उन्हें भी जल्द भारत आने की सम्भावनाएं दिखाई दे रही है।
सांसद लालवानी ने कहा कि पाकिस्तान से आए हिंदुओं को जल्द नागरिकता मिले इसके लिए 4-5 अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी जाएगी जिससे प्रक्रिया में तेज़ी आए। इन अवसर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एवं ज़िलाधीश मनीष सिंह समेत समाज के वरिष्ठजन एवं अधिकारी उपस्थित थे।
देशमध्य प्रदेश

Indore News : पाकिस्तान में अत्याचार झेल रहे 64 लोगों को सांसद लालवानी ने दिलाई भारतीय नागरिकता

By Shivani RathorePublished On: January 28, 2021
