Indore News : निगम दुकानों पर बकाया होने पर 9 दुकानें सील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 25, 2021

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य को निगम स्वामित्व की दुकानो के बकाया किराया राशि की वसुली करने के लिये अभियान चलाते हुए, वसुली कर सील करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में मार्केट विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी श्री जितेन्द्र पांडे द्वारा निगम दुकानो पर बकाया किराया राशि वसुली हेतु अभियान के तहत रतनकुमार चंदुलाल 32 सरदार पटेल ब्रिज थाने के पास, नरेश पिता दीपचन्द्र जैन 56 सरदार पटेल ब्रिज, मोहनदास पिता तीरथदास 59 सरदार पटेल ब्रिज थाने के पास, मधुदेवा प्रभुदास 61 सरदार पटेल ब्रिज थाने के पास, रामेश्वर चैरसिया 62 सरदार पटेल ब्रिज थाने केपास, अम्बालाल गुलाबचंद 74 सरदार पटेल ब्रिज थाने के पास, कपिला रितेश गुप्ता 254 एमटीएच कम्पाउण्ड, अंजली बिल्डर्स एंड ब्रोकर पार्टनर 101 नया एमटीएच कम्पाउण्ड, राजकुमार मनमल दोशी पर निगम स्वामित्व की दुकानो का बकाया किराया होने पर कुल 09 दुकान सील कर ताला लगाया गया।