Indore News: 6 मई को शहर के प्रीतमलाल दुआ सभागृह में लगेगा प्लाज़्मा डोनेशन कैंप

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 5, 2021

इंदौर 05 मई 2021: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार प्रीतमलाल दुआ सभागृह में 6 मई को प्लाज़्मा डोनेशन का एक कैंप लगेगा। इस संबंध में आज सायंकाल संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और आयुक्त नगर निगम  प्रतिभा पाल ने प्रीतमलाल दुआ सभागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

इस शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय तथा डॉ. निशांत खरे द्वारा किया जाएगा।

संभागायुक्त द्वारा प्लाज़्मा डोनेशन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल ने बताया है कि आज 5 मई को एमवाय हॉस्पिटल में प्लाज़्मा डोनेशन के लिए 17 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। आज चार लोगों ने प्लाज़्मा डोनेट किया है। इनमें सर्व विशाल वर्मा, शशांक गौतम, सचिन थापा, और वर्शी शामिल है।