Indore News : कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, सामने आए 263 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 14, 2021

इंदौर: कोरोना फिर फैल रहा है। कर्फ्यू या लॉक डाउन की आहट फिर सुनाई देने लगी है। बीते कुछ महीनों में वैक्सीन आने की अच्छी खबरों के बीच कई राज्यों के शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस चिंंताजनक हैैं। वैसे तो बीते 3 महीनों में बड़ी तेजी से मरीज ठीक होने लगे थे और संक्रमण में भी तेजी से गिरावट आई थी , लेकिन अब नया ट्रेंड डरा रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है।


इंदौर में शनिवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक नए पॉजिटिव 263 केस सामने आए है। हर रोज बढ़ रहे पॉजिटिव केसों पर अंकुश लगाने के लिए दिन का कर्फ्यू , रात्रिकालीन कर्फ्यू , बाजार जल्द बंद करने , सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए शासन – प्रशासन का मंथन शुरू हो चुका है। शासन की तरफ से जैसे ही फरमान जारी होगा उसी वक्त प्रशासन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

इंदौर में आज का कोरोना

* नेगेटिव रिपोर्ट 2931
*नए पॉजिटिव 263
*कुल पॉजिटिव 62152
*कुल मृत्यु 942

कोरोना बढ़ने के कारण

* बाजारों में बढ़ती भीड़
* सोशल डिस्टेसिंग की कमी
* मास्क का नही पहनने
* बीमार होने पर घरेलू इलाज