9 दुकानों पर निगम की बड़ी कार्यवाही, किराया न चुकाने पर किया सील

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त एसकृष्ण चैतन्य द्वारा निगम के मार्केट व दुकानो पर राजस्व बकाया करने के साथ ही दुकाने सील करने के मार्केट विभाग के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी व अधिकारियो को निर्देश दिये गये.

अपर आयुक्त चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मार्केट विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी जितेन्द्र पाण्डे द्वारा पालिका प्लाजा फेज वन में दुकान क्रमांक 104, 105, 107, 108, 109, 110, 111, 113, 123 पर 5 लाख से अधिक बकाया राशि होने पर पूर्व में नोटिस जारी किया गया. बकाया किराया राशि जमा करने के निर्देश दिये गये थे. किंतु पालिका प्लाजा फेस 1 के 9 दुकानदारो द्वारा बकाया किराया राशि जमा नही करने पर सहायक राजस्व अधिकारी जितेन्द्र पाण्डे द्वारा 9 दुकानो को सील करने की कार्यवाही की गई.