सीएम के निर्देश के बाद ड्रग्स माफियाओं के मकानों पर चला बुलडोजर, एक के घर से बरामद हुई तलवार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 11, 2020

इन्दौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदान किए गए निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग्स माफिया के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 स्थानो पर रिमूव्हल कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही में 11 नया बसेरा, छोटी खजरानी एबी रोड शाॅपिंग काॅम्पलेक्स के आगे शाहनवाज उर्फ सलमान पिता मोहम्मद निजाम का जी प्लस 2 का तीन मंजिला अवैध मकान ढहाया गया. वहीं मजहर पिता जहूर मोहम्मद 40 हारून कालोनी खजराना का जी प्लस टू का पक्का अवैध मकान भी ध्वस्त किया गया.

मजहर के मकान से बरामद हुई तलवार…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद इंदौर प्रशासन ने सख़्त रूप अपना लिया है और आज निगम ने दो आरोपियों खजराना में मजहर और नया बसेरा में शाहनवाज के अवैध ठिकानों को ढहा दिया. निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में इस कार्य को अंजाम दिया गया. इस दौरान आरोपी मजहर के घर से एक तलवार भी बरामद की गई.

ड्रग्स माफियाओ के ख़िलाफ़ कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे, संबंधित झोन के भवन अधिकारी असित खरे, ओपी गोयल भवन निरीक्षक राजेन्द्र शर्मा, अंकेश बिरथरियां एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भरी पुलिस बल भी संबंधित क्षेत्र में तैनात था. इस कार्यवाही को 4 पोकलेन, 2 जेसीबी, 200 से अधिक निगम के कर्मचारियो ने अंजाम दिया.