शहर के कई क्षेत्रों में चला निगम का बुलडोजर, दुकानें-मकान किए ध्वस्त

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा झोन 10 व 11 के खजराना, जवाहर मार्ग व अन्य क्षेत्रो में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, रिमूवल विभाग के बबलू कल्याणे, संबंधित झोन के भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में झोन 10 अन्तर्गत साजिद खान पिता शहजाद खान कादर कालोनी मजिस्जदवाला रोड ग्राम खजराना में स्वीकृति से अधिक अवैध निर्माण के तहत एमओएस में फ्रन्ट व साईड में अवैध रूप से निर्माण करने तथा जी प्लस 2 तीन मंजिला भवन 60 बाय 70 कुल 4200 वर्गफीट अवैध निर्माण व एमओएस निर्माण को 3 पोकलेन व जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही इसलाम पटेल पिता शफीक पटेल हीना पैलेस कालोनी जमजम चैराहे से अंदर स्थित जी प्लस 1 मंजिला मकान व नीचे स्थित दुकानो का 20 बाय 60 का कुल 1200 वर्गफीट का अवैध निर्माण रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

झोन क्रमांक 11 में जीशान पिता मो इदरीस 44 कबुतरखाना जवाहर मार्ग स्थित बेसमेंट में गोदाम, कारखाना, दुकान एवं प्रथम मंजिल पर चददर शेड का निर्माण सहित 20 बाय 50 के 1000 वर्गफुट पर निर्मित अवैध निर्माण को रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। रिमूव्हल के दौरान लगभग 05 पोकलेन व 05 जेसीबी, 250 से अधिक कर्मचारियो के माध्यम से निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।