सांसद लालवानी ने किया सिरपुर तालाब पर मशीन से हो रहे जलकुंभी सफाई कार्य का निरीक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 19, 2020

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा छोटे सिरपुर तालाब पर मशीन के द्वारा किये जा रहे जलकुंभी सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सांसद द्वारा मशीन पर जाकर मशीन द्वारा किस प्रकार कार्य किया जाता है उसे समझा गया तथा निगम द्वारा शहर के तालाबों व नदियों की सफाई के किये गये प्रयासों की प्रशंसा की गई. इस मौके पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री अनूप गोयल, झोनल अधिकारी सतीश गुप्ता एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस मौके पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा वाॅटर प्लस एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत जिसमें शहर के तालाबों का स्वच्छ एवं साफ होना आवश्यक है उसको ध्यान में रखते हुए दो मशीन किराये पर ली गई है यह मशीन तालाबों या नदी में से जो जलकुुंभी या अन्य कचरा रहता है उसकी मैकेनिकल सफाई की जाती है एक मशीन से छोटे सिरपुर तालाब में सफाई जा रही है तथा दूसरी मशीन नहर भण्डारा पर नदी की सफाईका कार्य किया जा रहा है।

वहीं झोनल अधिकारी सतीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मशीन का नाम वीड हारवेस्टर मशीन है इस एक मशीन की जलकुंभी व कचरे की स्टोर क्षमता 13 क्यूविक होती है। मशीन में 3 सेक्शन होते है जिसमें से एक कचरा कलेक्शन का दूसरा कचरा स्टोर करना एवं तीसरा कचरा व मटिरीयल बाहर फेकने का होता है। यह मशीन नदी तालाबों से कचराएकत्रित कर बाहर ऑनलोड कर देती है। इधन की खपत 4 से 6 घंटे प्रति लीटर होती है उक्त मशीनों पर लगभग 11 लाख रूपये प्रतिमाह किराये का व्यय होगा। यह मशीन लगभग 22 राज्यों में कार्य कर रही है।