इंदौर: पहली बार चले मेघदूत उपवन के फव्वारे, कई बगीचों तक पहुँच चुकी है ट्रीटेड वाटर की लाइन

Akanksha
Published:
इंदौर: पहली बार चले मेघदूत उपवन के फव्वारे, कई बगीचों तक पहुँच चुकी है ट्रीटेड वाटर की लाइन

आज पहली बार शहर में सीवरेज के ट्रीटेड वाटर से फव्वारे चलाने का सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। आज सुबह मेघदूत उपवन में संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में कबीट खेड़ी  के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पानी से फव्वारे चलाए गए। यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। क्योंकि ट्रीटेड वॉटर में ना ही किसी तरह की बदबू थी और ना ही पानी सीवरेज का लग रहा था। यही नहीं सायाजी होटल चौराहे पर बनी रोटरी में भी आज पहली बार ट्रीटेड वाटर से फव्वारे चलाए गए।

नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि कबीट खेड़ी ट्रीटमेंट प्लांट से पानी लाकर मेघदूत उपवन में बनी ट्रीटेड वॉटर की टंकी में छोड़ा जाता है और यहां से यह पानी कई बगीचों, रोटरी और ग्रीन बेल्ट तक पहुंचेगा। इन जगहों तक ट्रीटेड वाटर पहुचाने के लिए अलग से एक लाइन डाली गई है। इस लाइन में मेघदूत उपवन के पास और विजय नगर चौराहा आदि स्थानों पर हाइड्रेंट बनाए गए हैं। इन हाइड्रेंट से भवन निर्माण और ईट भट्टे वालों को ट्रीटेड पानी दिया जाएगा।