प्रदेश में सीएम के आदेश के बाद से इंदौर नगर निगम अवैध कब्ज़े को लेकर लगातार बहुत सक्रिय नज़र आ रहा है। नगर निगम द्वारा पुलिस और जिला प्रशासन की मदत से अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण को ध्वस्त किये जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के आदेश पर नगर निगम के जोन 8 विजय नगर, रावजी बाजार व अन्य क्षेत्रो के अवैध कब्ज़े हटाए गए।
नगर निगम की इस करवाई के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे, संबंधित झोन के भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक श्री ओपी गोयल, श्री पीआर आरोलिया, श्री विशाल राठौर, श्री दीपक गरगडे एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। बता दे की पिछले 1 पखवाड़े से इंदौर नगर निगम की रिमूवल कार्यवाही काफी तेज़ हो गई है। जिस के कारण गुंडे, बदमाशों और अपराधियों में अफरा तफरी मच गई है।
यहाँ पर हुई कार्रवाई
आज नगर निगम द्वारा इस कार्रवाई के अंतर्गत मुमतालब बी मो साबीर 5 ए संजोगपुरी एलआईजी न्यु लिंक रोड रिंग रोड के पास का भूतल एक मंजिला भवन 25 बाय 50 कुल 1250 वर्गफीट अवैध निर्वाण हटाया गया। और साथ ही अरूण वर्मा पतिा केशवलाल वर्मा 5/1 रावजी बाजार का 3 मंजिला मकान 20 बाय 30 का कुल 1800 वर्गफीट का अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।










