इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 11, 2021

बुधवार को खंडवा रोड पर दिखा तेंदुआ अब लिंबोदी गांव में पहुंच चूका है. जानकारी के अनुसार, लिंबोदी के एक घर में तेंदुए ने घुसकर परिवार के चार सदस्यों को घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक वन कर्मी भी तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में घायल हुआ है. लिंबोदी में इस समय दहशत का माहौल बना हुआ है.

इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

इंदौर : लिंबोदी गांव में पहुंचा तेंदुआ, एक परिवार के चार सदस्यों पर किया हमला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जिस घर में तेंदुआ घुसा उसमे एक महिला किचन में खाना बना रही थी और उनके पति खेमराज राठौर नहा रहे थे, तभी अचानक तेंदुआ पीछे के रास्ते से घर में घुसा तो महिला उसको देखकर भागने लगी. तो तेंदुए ने पीछे से वार किया जिसमे महिला को तीन दांत के निशान आ गए जब पति ने आवाज सुनी तो बाथरूम में से बाहर निकल उसे भगाया उनके छोटे छोटे दो बच्चे भी घर में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है लेकिन तेंदुए को पकड़ने में अभी असफल रही है.