मच्छी बाजार में दिखा गजब का नज़ारा, लोगों ने आगे आकर तोड़े बाधक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 26, 2020

इंदौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को निर्देश दिए कि वह मच्छी बाजार के रह वासियों को समझाइश दे कि शहर हित मैं विकास कार्यों में जिस प्रकार से साउथ तोड़ा के रहवासियों द्वारा निगम को सहयोग किया गया है उसी प्रकार से रोड निर्माण में बाधक हिस्से रहवासी खुद हटा लेवे यदि रहवासी स्वयं ही बाधक हिस्से हटाते हैं तो निगम द्वारा उन्हें सहयोग भी किया जावेगा तथा उनके स्वयं के द्वारा हटाने से नुकसान भी कम होने की संभावना रहेगी ! आयुक्त के उक्त निर्देश के क्रम में लोधी द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा की गई चर्चा उपरांत अधिकांश नागरिकों द्वारा रोड निर्माण में बाधक हिस्से शहर हित मैं स्वयं ही हटाने को तैयार हो गए और उनके द्वारा स्वयं ही बाधक हिस्से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है निगम द्वारा सोमवार तक का अवधि निश्चित की गई है उक्त अवधि के बाद जिनके द्वारा बाधक हिस्से नहीं हटाए जाएंगे उनका निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए हटाए जाएंगे !