Indore : अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त, JCB के नीचे आया मालिक

इंदौर (Indore) : इंदौर (Indore) शहर में इन दिनों नगर निगम (Nagar nigam) लगातार अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाई कर रही है। इसी बीच हाल ही में इंदौर के अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ (Annapurna Dresses) की अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम ने कार्यवाई कर बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया।

Indore : अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त, JCB के नीचे आया मालिक

बताया जा रहा है कि इंदौर शहर की जानी मानी अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ को तोड़ने की जब कार्यवाई की जा रही थी तब भारी हंगामा किया गया। वहीं बुलडोजर के सामने दुकान का मालिक आकर लेट गया। इस निर्माण को तोड़ने से रोकने के लिए सभी बड़े बड़े दिगज्जों ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन उसके बाद भी निगम ने कार्यवाई कर इस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Indore : अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त, JCB के नीचे आया मालिक

Must Read : Petrol Diesel Rate Today : चौथे दिन Indore में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें रेट List

Indore : अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त, JCB के नीचे आया मालिक

जानकारी के मुताबिक, अन्नपूर्णा ड्रेसेज का निगम ने नक्शा बिगड़ दिया। बड़ी बात ये है कि नगर निगम द्वारा जोन 9 ओर वार्ड 45 एचआईजी कॉलोनी स्थित भूखंड सी-20, एसआर एचआईजी भवन स्वामी ‘वासिमकर’ को 6 से ज्यादा नोटिस भेजे जा चुके है लेकिन इस पर कोई भी कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद इस पर निगम ने रिमूवल की कार्रवाई कर दी।

Indore : अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ की अवैध बिल्डिंग ध्वस्त, JCB के नीचे आया मालिक

आप देख सकते है किस तरह हंगामे के बीच इस बिल्डिंग को पूरा तोड़ दिया गया।