इंदौर में रिकवरी रेट 83.08 और डेथ रेट 2.20 प्रतिशत हुआ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 9, 2020
Gujarat Corona

इंदौर जिले में कल 441 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए । जबकि निगेटिव मरीजों की संख्या 2649 थी। कल कुल 3112 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए थे। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक 327499 कोरोना सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 28199 है। डॉ  जड़िया ने बताया कि इंदौर जिले में कोरोना की वजह से अब तक 621 लोगों  की जाने जा चुकी है। डॉ जड़िया के अनुसार अब तक जिले में 23428 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल स्वस्थ होने पर 204 कोरोना मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जबकि जिले में 4150 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है। इसी तरह विभिन्न   कोरनटाइन सेंटरों से 6645 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।