पूर्व महापौर मालिनी ने किया मालगंज से टोरी काॅर्नर चैराहे तक सेन्ट्रल एलईडी लाईट का लोकार्पण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 14, 2020

इंदौर : इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मालगंज से टोरी काॅर्नर चैराहे तक स्मार्ट इंटैलीजेंट सिस्टम पर आधारित राशि रूपये 16 लाख की लागत से 16 पोल पर 36 सेन्टल एलईडी लाईटिंग कार्य का पूर्व महापौर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती आदिति गर्ग द्वारा लोकार्पण किया गया।

विदित हो कि उपरोक्त एलईडी लाईन डिगेबल इन्डीविजुअल कन्टोलर से संचालित की जा सकेगी, जिसमें रात्रि में 12 बजे के बाद एलईडी लाईटस का वाॅटेज में 70 प्रतिशत की कमी आ जायेगी, जिससे बिजली की बचत होगी और अंधेरा होने पर लाईट स्वतः ही चालू एवं उजाला होने पर स्वत ही बंद हो जायेगी।