Indore: रिमूवल कार्रवाई में बाधा डालने पर FIR दर्ज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 7, 2021

नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि निगम द्वारा राजबाड़ा पर की जा रही रिमूवल कार्रवाई के दौरान महालक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित परीस प्लाजा कलेक्शन द्वारा फुटपाथ पर सामान का विक्रय करते हुए शेड का अवैध रूप से निर्माण किया गया था। जिससे कि राजवाड़ा क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा था।

ALSO READ: Indore: डकैती की योजना बना रहे थे 4 बदमाश, हुए गिरफ्त

इस पर निगम रिमूवल की टीम द्वारा राजवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित पर परीस प्लाजा कलेक्शन के अवैध शेड को हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदार मांज खा द्वारा रिमूवल कार्रवाई का विरोध करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से गाली गलौज करने पर निगम द्वारा थाना सराफा में राजवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित पर परीस प्लाजा कलेक्शन के माज खा के विरुद्ध धारा 353, 294, 506 भादवी के तहत एफ आई आर दर्ज कराया गया।

निगम रिमूवल कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय एसडीएम, भवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदे, रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे एवं अन्य उपस्थित थे।