Indore : 30 अप्रैल को होगी शैल्बी अस्पताल के शैल्बी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंसेज द्वारा ईसीजी वर्कशॉप

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: April 28, 2023

इंदौर : शहर के प्रतिष्ठित शैल्बी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के शैल्बी इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेंस (SICS) द्वारा 30 अप्रैल को होटल मेरियट में एक दिवसीय ईसीजी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप का विषय इस्केमिक हृदय रोगों पर फोकस और इमरजेंसी रूम व आईसीयू में डीमायस्टिफाइंग कॉम्पलेक्सिटिज है। वर्कशॉप में कई विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे। उक्त वर्कशॉप में डॉ सिद्धांत जैन (शैल्बी हृदयरोग विभाग के अध्यक्ष), डॉ ए.के. पंचोलिया (अरिहंत हॉस्पिटल-हृदयरोग विभाग के अध्यक्ष), डॉ शिरीष अग्रवाल (कार्डियोलॉजिस्ट, शैल्बी हॉस्पिटल), डॉ विवेक जोशी (मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट व क्रिटिकल केयर हेड), डॉ जय सिंह (जूनियर कार्डियोलॉजिस्ट एवं ICU इंचार्ज) के द्वारा इ.सी.जी. प्रशिक्षण देंगे।

Read More : बदरीनाथ धाम के गेट खुलने के बाद ही सामने आया ये बड़ा ‘चमत्कार’, जिसने भी देखा हो गया हैरान

वर्कशॉप के आर्गेनाइजर शैल्वी हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. सिद्धांत जैन ने बताया कि –‘वर्कशॉप में इंदौर और मध्यप्रदेश के कई शहरों के विभिन्न स्तर के ICU एवं इमरजेंसी में कार्यरत ड्यूटी डॉक्टर्स को सरल एवं जटिल प्रकार के भिन्न-भिन्न ECG देखना व उन्हें समझकर सही ईलाज करना बताया जाएगा। ह्रदय रोग और हृदयाघात (हार्ट अटैक) एक महामारी की तरह बढ़ रहा है। इससे हर रोज हजारों लोग असमय काल कवलित जाते है।

Read More : अतीक-अशरफ हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को किया तलब, मांगी जांच की रिपोर्ट

हार्ट अटैक के पहचान करने में पहला कदम होता है मरीज का ECG और यह देखने में आता है कि कई बार इमरजेंसी में कार्यरत जूनियर डॉक्टर ECG को सही प्रकार से समझ नहीं पाते व इससे मरीज को हार्ट अटैक के इलाज में देरी हो जाती है जो कि कई बार घातक होता है। उक्त कार्यशाला में सभी जूनियर डॉक्टर्स को सामान्य ECG की गड़बड़ी पहचानने में कोई दिक्कत न रहे ताकि सभी मरीजों को तुरंत सही उपचार हो सकें। आयोजित वर्कशॉप में 100 से ज्यादा चिकित्सकों को ECG प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। शैल्बी अस्पताल का शैल्बी इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेस (SICS) हार्ट संबंधी रोगों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की पैनल के साथ ही स्पेशलाइज्ड आईसीयू और नर्सिंग व केयर सुविधाओं का साथ प्रतिमाह 300 से ज्यादा हार्ट प्रोसीजर कर रहा है।