Indore Corona: अस्पताल बन रहा भक्षक, मनमाने बिल के ख़िलाफ़ जारी हुआ वारंट

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 17, 2021
corona cases

इंदौर: इंदौर में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, लेकिन इस दुःख की घड़ी में भी लोग अपनी आदत से बाज़ नहीं आ रहे है, और जान बचाने वाले रक्षक ही भक्षक बन रहे है, चारों और दवाइयों की कालाबाज़ारी और अस्पतालों से मनमाने बिल वसूलने की खबरे आ रही है, और ऐसा ही एक मामला आज जिला प्रशासन के सामने आया है, यह मामला इंदौर के गौरव अस्पताल का है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने वारंट जारी किया है।

दरअसल इस अस्पताल के खिलास इंदौर के कलेक्टर को मरीजों के परिजनों से मनमाने बिल वसूलने की शिकायत मिली थी जिससे प्रतिदिन अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजनों में विवाद भी हो रहे है और आज इस अस्पताल के खिलाफ जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही की है और शांति भंग न होने को ध्यान में रखते हुए आज अस्पताल प्राशसन के खिलाफ वारंट जारी किया है। और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर द्वारा की गई जांच में बिलों में कई गड़बड़ी भी मिली है जिसके बाद जांच चल रही है और इसके बाद बड़ी कार्यवाही की जा सकती है.