जल्द आ सकती है कोरोना वैक्सीन, जिलाधीश और CMHO की हुई अहम मीटिंग

Akanksha
Published:

सी एम एच ओ कार्यालय में 31 मार्च के पहले रजिस्टरड सभी पेथी के चिकित्सक(सभी वैकल्पिक चिकित्सा सहित), नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सहयोगियो को प्रथम प्राथमिकता पर कोविड से बचाव के लिये वेक्सीन लगाया जाएगा। भारत में 150 अरब आबादी हैं जिनमे पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फिर वरिष्ठ नागरिक एवं बच्चे, फिर कम प्रतिरोधक क्षमता के रोगी, फिर सार्वजनिक स्थान पर काम करने वाले लोग व फिर अन्य जन समुदाय के लोग शामिल होंगे।

सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का पंजीयन सरकार द्वारा आरंभ हो रहा हैं। कृपया अपने क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, हॉस्पिटल, परामर्श केंद्र में सेवाये देने वाले डॉक्टर्स, नर्सेस,टेक्नीसीयन, ऑफिस स्टाफ, 3 और 4 श्रेणी के कर्मचारियो की जानकारी भेजिये सीएम एचओ को MAIL करे, 23 अक्टूबर के पहले CMHOIND@ NIC.IN पर साथ में आपका, आपके सेंटर का नाम भी भेजे। जल्दी नहीं हैं लेकिन समय कल तक का हैं। एलोपेथी, आयुर्वेद, होमियोपैथिक, यूनानी जो पंजीकृत हैं उनके लिये हैं.