इंदौर एयरपोर्ट बना ऊर्जा बचत का बेहतरीन उदाहरण

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 9, 2020

इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने हाल ही में एक बहुत अच्छी खबर सभी को दी है। दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट पर नियमित लाइटों जगह एलईडी से बदलाव किया गया है। ये एक बहुत अच्छा कदम इंदौर एयरपोर्ट एसोसिएशन द्वारा लिया गया है। इसी पर इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर हमने सभी नियमित लाइटों को एलईडी लाइटों से बदल दिया है। एलईडी लाइट्स से हमारा टर्मिनल न केवल सुंदर दिखता है, बल्कि हमने कार्बन फुटप्रिंट को कम कर दिया है, हमारे टर्मिनल भवन से 9600 यूनिट ऊर्जा की मासिक बचत होगी है।

इंदौर एयरपोर्ट बना ऊर्जा बचत का बेहतरीन उदाहरण

यह पर्यावरण के अनुकूल होने की पहल का एक प्रयास है। अभी एलईडी से पहले हम हर महीने 20000 यूनिट ऊर्जा खर्च करते थे। इसके अलावा अब हम कार्बन फुट प्रिंट को भी कम करेंगे। इन एलईडी लाइटों को टर्मिनल में चिपकाकर बचत की गई जो न केवल इतनी सुंदर दिखती हैं और इस रूप को बदल देती हैं, हम प्रति माह Rs.83,000 / – और प्रति माह 9600 यूनिट ऊर्जा की बचत करेंगे। इस नई एलईडी लाइटें से इंदौर हवाई अड्डा इतना शानदार दिख रहा है इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आयी है।