इंदौर: अगस्त में पिछले वर्ष से 13 फीसद ज्यादा बिजली आपूर्ति, रोज 80 लाख यूनिट की मांग

Akanksha
Published on:

इंदौर। मालवा और निमाड़ में बिजली की मांग पिछले वर्ष की तुलना में करीब 13 फीसदी बढ़ी हुई है। मांग के मद्देनजर गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की जा रही है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में इंदौर शहर में रोज औसतन 80 लाख यूनिट एवं कंपनी क्षेत्र में करीब 5 करोड़ 5 लाख यूनिट की आपूर्ति हो रही है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने बताया कि लाक डाउन के बाद बाजार खुलने, कई जिलों में वर्षा ठीक नहीं होने से सिंचाई करने के कारण मांग बढ़ी हुई है। उन्होंने बताया कि इंदौर शहर में पिछले साल से तीन लाख यूनिट बिजली की प्रतिदिन ज्यादा मांग है। इसी तरह इंदौर ग्रामीण में 5 लाख ज्यादा, धार में तीन लाख, खरगोन में 4 लाख, उज्जैन में 4 लाख, देवास में 5 लाख, रतलाम में 3.50 लाख यूनिट बिजली की मांग पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। नरवाल ने बताया कि अगस्त के 12 दिनों में मालवा-निमाड़ में पिछले साल 55.40 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था, इस साल 62.64 करोड़ यूनिट का वितरण हुआ है। नरवाल ने आपूर्ति एवं फीडरों की प्रतिदिन मानिटरिंग के लिए कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता को निर्देशित किया है।