पटना से दिल्ली जा रहा इंडिगो विमान आसमान में पक्षी से टकराया, पायलट ने दिखाई सूझबूझ

Saurabh Sharma
Published:

9 जुलाई 2025 की सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 5009 को एक अप्रत्याशित हादसे का सामना करना पड़ा। विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद आसमान में एक पक्षी से टकरा गया। यह घटना सुबह करीब 8:42 बजे हुई जब फ्लाइट ने जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पायलट ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार दिया। इस फ्लाइट में कुल 169 यात्री सवार थे और सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा ने इस घटना की पुष्टि की।

सुरक्षा कारणों से फ्लाइट रद्द, यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि बर्ड स्ट्राइक की वजह से विमान को ग्राउंड कर दिया गया है। सुरक्षा जांच और तकनीकी मरम्मत के चलते इस फ्लाइट को पूरे दिन के लिए रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स या रिफंड की सुविधा देने की बात कही है। अधिकारी ने बताया कि सभी यात्रियों को एयरपोर्ट स्टाफ द्वारा सहायता दी गई और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी गई।

एयरपोर्ट के पास बढ़ रही पक्षियों की संख्या बना खतरा

फुलवारीशरीफ इलाके में मौजूद कसाईखानों की वजह से पटना एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि बर्ड स्ट्राइक की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कई बार राज्य सरकार को इस गंभीर खतरे के बारे में सचेत किया है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया तो बड़े हादसे की आशंका बनी रहेगी।

पटना एयरपोर्ट देश के सबसे संवेदनशील एयरपोर्ट्स में शामिल

पटना एयरपोर्ट को देश के 11 सबसे संवेदनशील एयरपोर्ट्स में गिना जाता है। इसका मुख्य कारण है– सीमित रनवे, ऊंची इमारतें, और आसपास की घनी आबादी। जून 2025 में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि केंद्र सरकार एक विशेषज्ञ टीम भेजे, जो इन बाधाओं का मूल्यांकन करके समाधान सुझा सके। हालांकि अभी तक केंद्र की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।