भारत के कुल कोविड-19 टीकाकरण ने 44.61 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 28, 2021

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 44.61 करोड़ के अहम स्तर को पार कर गया है। आज सुबह 8 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, 53,73,439 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 44,61,56,659 डोज लगा दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीकों की 40,02,358 डोज लगाई गई हैं।

इनमें शामिल हैं :

 

एचसीडब्ल्यूपहली खुराक1,02,93,723
दूसरी खुराक77,53,002
एफएलडब्ल्यूपहली खुराक1,79,07,362
दूसरी खुराक1,10,20,080
आयु समूह 18-44 वर्षपहली खुराक14,44,83,609
दूसरी खुराक68,86,188
आयु समूह 45-59 वर्षपहली खुराक10,25,21,263
दूसरी खुराक3,62,42,655
60 वर्ष से ज्यादापहली खुराक7,41,18,104
दूसरी खुराक3,49,30,673
कुल44,61,56,659

कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति और उसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। महामारी की शुरुआत से अभी तक संक्रमित लोगों में से 3,06,63,147 लोग पहले ही कोविड-19 से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 41,678 लोग ठीक हो गए। इस प्रकार ठीक होने की दर 97.39 प्रतिशत के स्तर पर है।

image0012026.jpg

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में दैनिक नए मामले 43,654 दर्ज किए गए।

लगातार 31 दिनों से दैनिक नए मामले 50,000 के स्तर से नीचे बने हुए हैं। यह केन्द्र और राज्यों/ यूटी द्वारा किए गए निरंतर और सहयोगपूर्ण प्रयासों का परिणाम है।

image002VZDW.jpg

भारत के सक्रिय मामले 3,99,436 के स्तर पर बने हुए हैं और अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1.27  प्रतिशत है।

image0039MVE.jpg

देश भर में परीक्षण क्षमता में खासी बढ़ोतरी के साथ, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 17,36,857 परीक्षण कराए गए। भारत में अभी तक कुल 46 करोड़ (46,09,00,978) परीक्षण हो चुके हैं।

जहां एक तरफ देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी हुई है, वहीं, वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.36 प्रतिशत के स्तर पर है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.51 प्रतिशत रही । लगातार 51 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है ।

image004BFLJ.jpg