भोपाल में बना भारत का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, उद्घाटन में शामिल हो सकते है PM मोदी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 18, 2021

भोपाल में भारत का पहला वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि हबीबगंज निजी भागीदारी से तैयार किया गया देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन है। अब इसके उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी है कि पीएम नरेंद्र मोदी विश्वस्तरीय नए हबीबगंज स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

इस स्टेशन की खासियत ये है कि यहां की सेफ्टी, सिक्योरिटी और फैसिलिटी सबसे अलग है। अन्य स्टेशन में ऐसी सुविधा नहीं है। जानकारी के मुताबिक, हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन का 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत से निर्माण हुआ है। री-डेवलपमेंट के बाद इस स्टेशन पर ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो मौजूदा समय में भारत के किसी भी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, अस्पताल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग, हाई सिक्योरिटी समेत कई सुविधाएं मिलेंगी।