मिसाइल तकनीक में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, सफल हुआ अग्नि प्राइम का परीक्षण

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 28, 2021

भारत ने मिसाइल तकनीक में बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है. दरअसल, आज यानी सोमवार को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित मिसाइल अग्नि प्राइम का आज दोपहर 12 बजे परीक्षण किया गया. अग्नि सीरीज की मिसाइल्स में सब आधुनिक अग्नि प्राइम की मारक क्षमता 1,000 से 1,500 किलोमीटर है. भारत ने आज सुबह 10:55 बजे ओडिशा के तट पर अग्नि सीरीज की एक नई मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया.

अधिकारीयों ने कहा कि “नई परमाणु-सक्षम मिसाइल पूरी तरह से कंपोजिट मैटेरियल से बनी है और यह परीक्षण बिल्कुल प्लान के मुताबिक हुआ. कहीं कोई दिक्कत नहीं आई अग्नि प्राइम को मोबाइल लॉन्च से भी फायर कर सकेंगे पूर्वी तट के किनारे स्थित टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने मिसाइल पर नज़र रखी और निगरानी की. पूरा लॉन्च प्लान के अनुसार हुआ. सटीकता के साथ सभी मिशन पूरे किए.”