Tatkal Booking : बदल गया है ट्रेन टिकट की तत्काल बुकिंग और प्रीमियम बुकिंग का समय? IRCTC ने दी सफाई

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: April 12, 2025
Tatkal Booking

IRCTC Tatkal Booking : इन दिनों ट्रेन के तत्काल टिकट बुकिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तत्काल बुकिंग के समय कई साइट्स बंद हो जा रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है की ट्रेन में टिकट की तत्काल बुकिंग का समय बदल गया है।  इसके साथ ही प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलाव किया गया है।

सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर के बाद भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सफाई दी है। आईआरसीटीसी ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि सोशल मीडिया में चल रही ऐसी खबरें निराधार और गलत है।

आईआरसीटीसी ने कहा है कि सोशल मीडिया चैनल पर कुछ ऐसी पोस्ट सर्कुलेट हो रही है।जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल के अलग-अलग समय की बात की जा रही है। यह खबर सही नहीं है।

तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं

आईआरसीटीसी के मुताबिक AC और नॉन एसी क्लास में तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही बदलाव का प्रस्ताव फिलहाल है। एजेंट के लिए समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

AC तत्काल बुकिंग सफर से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे शुरू

ट्रेन के सभी AC क्लास, 2AC, 3AC, CC और EC के लिए तत्काल बुकिंग सफर से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे शुरू होती है। वहीं SL (Sleeper) क्लास के लिए बुकिंग सफर के 1 दिन पहले सुबह 11:00 शुरू होती है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही खबर पूरी तरह से भ्रामक है और IRCTC द्वारा स्पष्ट किया गया है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में ग्राहक पहले रहते समय पर तत्काल टिकट बुकिंग कर सकते हैं।