Indian Railway: छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पूर्वोत्तर रेलवे से 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का दिया आदेश

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: October 27, 2022

दिवाली का त्योहार खत्म होने के बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ महापर्व  की की शुरुआत होने वाली है. छठ बिहार का ऐसा त्योहार है जिसमें लोग बड़ी संख्या में अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पहले ही कई दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों  का संचालन शुरू कर दिया है. ट्रेनों की संख्या बढ़ने के बाद भी कई यात्रियों को बिहार जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने छठ पूजा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह ट्रेनें हैं डिब्रूगढ़-गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर के बीच चलेगी. इससे यात्रियों को ट्रेन की कंफर्म टिकट मिलने में सावधानी रहेगी

जानें ट्रेनों का शेड्यूल

पीटीआई की खबर के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक दोनों ट्रेनों में 20-20 कोच लगाए जाएंगे. डिब्रूगढ़-गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 27 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन से शाम 7.25 बजे डिब्रूगढ़ जंक्शन से चलकर 29 अक्टूबर की सुबह गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन 1 नवंबर 2022 को सुबर 7.50 मिनट पर चलकर दूसरे दिन शाम 8.50 मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. वहीं न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन गोरखपुर से शाम 5 बजे चलेगी और दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी सुबह पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन 31 अक्टूबर को ही 2 बजे दिन में न्यू-जलपाईगुड़ी से चलकर दूसरे दिन गोरखपुर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रैन

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इन दोनों ट्रेनों के संचालन से बिहार के कई रेलवे स्टेशनों को कवर करने की योजना बनाया गया है. इन ट्रेनों के जरिए आप दंरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर जैसे जगहों पर यात्रा कर पाएंगे. इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे ने सैकड़ों नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया हैं. आपको बता दें कि रेलवे ने इस साल छठ पूजा के लिए कुल 211 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है जो कुल 2,561 चक्कर लगाएगी.

सरकार ने रेलवे से स्पेशल ट्रेनों को चलाने को कहा

लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट बिहार सरकार के चीफ सेक्रेटरी अमीर सुभानी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत करके उनसे छठ पूजा के देखते हुए बिहार के लिए और स्पेशल ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि छठ महापर्व बिहार का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. यह चार दिन का त्योहार नहाय-खाय से शुरू होकर भोर अर्घ्य तक चलता है. इस साल यह 28 अक्टूबर से शुरू 31 अक्टूबर 2022 को समाप्त होगा.