Indian Railway: भक्‍तों के लि‍ए रेलवे का बड़ा ऐलान, खाटूश्याम और सालासर बालाजी तीर्थ तक जाने के लिए चलेगी ट्रेन, आदेश जारी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 22, 2024

Indian Railway: भारतीय रेलवे बोर्ड ने अपनी बैठक में भक्‍तों को बड़ी खुशखबरी दी है। बताया जा रहा है खाटूश्याम और सालासर बालाजी तीर्थ तक जाने के लिए ट्रेन चलेगी। राजस्थान के 3 जगहों को रेल लाइन से जोड़ने का फैसला लिया गया है। बता दें इनमें शामिल हैं – सालासर बालाजी ती, र्थखाटूश्यामजी तीथ पिलानी। ऐसे में पिलानी देश का सबसे पुराना प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें ये तीनों स्थान राजस्थान के शेखावाटी में आते हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने शेखावाटी को बड़ी सौगात दी है।

 

Indian Railway: भक्‍तों के लि‍ए रेलवे का बड़ा ऐलान, खाटूश्याम और सालासर बालाजी तीर्थ तक जाने के लिए चलेगी ट्रेन, आदेश जारी

naidunia_image