भारतीय वायुसेना का मोगा में मिग-21 क्रैश, पायलट की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 21, 2021

मोगा के कस्‍बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास आज भारतीय वायुसेना के एक फाइटर जेट मिग-21 क्रेश हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान पायलट अभिनव ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा ओर हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी लेकिन ये गांव लंगियाना खुर्द के पास दुर्घटनाग्रस्‍त मिला।

कहा जा रहा है कि रास्‍ते में बाघापुराना के पास उनका फाइटर जेट क्रैश हो गया। वहीं इस हादसे में पायलट अभिनव की मौत हो गई है। बता दे, पायलट अभिनव ने ट्रेनिंग के दौरान फाइटर जेट मिग-21 से उड़ान भरी थी। अभिनव मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा की ओर रवाना हुए थे। लेकिन उड़ान के दौरान जब अभिनव फाइटर जेट को लेकर वापस आ रहे थे तभी उनका विमान हादसे का शिकार हो गया और उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मौके पर वायुसेना की एक टीम भेजी गई है। काफी खोजने के बाद भी अभिनव का पता नहीं चल सका है। लेकिन काफी देर सर्च ऑपरेशन चलाने के दौरान अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। वायु सेना के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे है।