कैलिफोर्निया में महात्मा गांधी की मूर्ति से तोड़फोड़, भारत ने जताई आपत्ति

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 30, 2021

कैलिफोर्निया से हाल ही में एक ऐसी खबर आ रही है जिसको जानने के बाद भारत के लोग काफी ज्यादा नाराजगी जाता रहे हैं। दरअसल, कैलिफोर्निया के डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में हाल ही में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। इस घटना को 28 जनवरी को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि ये मूर्ति साल 2016 में भारत सरकार ने डेविस शहर को उपहार में दी थी। इस घटना के होने के बाद भारत सरकार द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है। वहीं इस मामले को लेकर वाशिंगटन डी. सी. में भारत के दूतावास ने इसकी जांच की मांग की है। इसके अलावा इस घृणित कार्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

वहीं सैन फ्रांसिस्को में भी डेविस शहर और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया गया है। इस मामले को लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि डेविस के मेयर ने इस मामले को लेकर कहा है कि ऐसा घृणित काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, अमेरिकी विदेश विभाग ने संदेश दिया है कि बर्बरता का यह कृत्य अस्वीकार्य है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी।