मौसम ने बदला मिजाज , Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड के साथ हुई हल्की बारिश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 2, 2021

राजधानी दिल्ली में नए साल के दूसरे दिन कड़ाके की ठण्ड के बीच हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। इस कड़ाके की ठण्ड में हुई बारिश के चलते दिल्ली की सर्द में इजाफा हुआ है। आज सुबह दिल्ली के कुछ इलाको में हलकी बारिश हुई है। इस बारिश का पहले ही मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया था। इस बारिश के बाद से पारा और नीचे लुढ़क जाएगा और ठण्ड बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के आधार पर उत्तर भारत में अगले 2-3 दिन याने 3 से 5 जनवरी तक तक भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि “3 से 5 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज या ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी।”

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर के ईस्टर के प्रभाव के चलते भारी बारिश भारी बारिश होने की आशंका है। 3 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानी इलाकों के प्रभावित होने की संभावना है। आपको बता दे कि 7 जनवरी के लिए मौसम विभाग द्वारा धुंधले मौसम पूर्वानुमान लगाया गया है।