MP

IND vs SA: आज से शुरू होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, डरबन में खेला जाएगा पहला टी-20

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 10, 2023

आज यानी 10 दिसंबर से टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो रहा है। टीम इंडिया वहां 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। इस दौरे का आगाज़ टी-20 सीरीज से होगा। आज टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समेड स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। किंग्समेड की यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है और तेज बॉलर्स को काफी बाउंस मिलता है। आज देखना रोचक होगा की बल्लेबाज़ कैसे तेज गेंदबाज़ों का सामना करते है।

भारत की युवा और कम अनुभवी टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका की तेज और बाउंस से भरी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। टी-20 फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है, भारत ने हर दो मैच में से एक में जीत हासिल की है। लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम के लिए यहां जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। फिलहाल, टीम इंडिया ने अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी है। उस सीरीज की कमान भी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही थी।

दोनों टीमों के प्लेयर्स:
IND vs SA: आज से शुरू होगा भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, डरबन में खेला जाएगा पहला टी-20

भारत: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।