MP

IND vs SA: अंतिम मुकाबले में भारत ने दर्ज की जीत, सीरीज 1-1 से रही बराबर, सूर्या और कुलदीप ने बिखेरा जलवा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 15, 2023

जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार यानी 14 दिसंबर को खेला गया। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर, अपने रिकॉर्ड को क़याम रखा है। सूर्यकुमार यादव और कुलदीप ने टीम इंडिया की इस जीत में अहम रोल निभाया है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके जवाब में भारत की शुरुआत भले ही शानदार ना रही मगर यशस्वी और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार परियों ने भारत का स्कोर 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन तक पहुँचाया। यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद पर 60 रन बनाए और सूर्यकुमार ने 56 गेंद पर 100 रन बनाए, इस पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 15 रन से ज्यादा नहीं बना सके।

IND vs SA: अंतिम मुकाबले में भारत ने दर्ज की जीत, सीरीज 1-1 से रही बराबर, सूर्या और कुलदीप ने बिखेरा जलवा

एक बड़े स्कोर के जवाब में अफ्रीकी टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा कोई कमाल नहीं कर पाया। डेविड मिलर ने 35, एडेन मार्करम ने 25 और डोनोवन फेरेरा ने 12 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को दो सफलता मिली। मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया। कुलदीप यादव के पांच विकेट ने अफ्रीका को 100 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया।